गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता की मौत
आठ अक्टूबर की रात नौ बजे झुलसी थी महिला
रामकोला। थाना क्षेत्र के बंधवा गांव में आठ अक्तूबर को झुलसी महिला की शनिवार की रात मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मायके वाले शव लेकर रविवार को थाने पहुंच गए। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रामकोला थाना क्षेत्र के बंधवा गांव के निवासी ग्वाल यादव की पत्नी रीना देवी आठ अगस्त की रात करीब 9 बजे आग की लपटों में जलती हुई घर से बाहर निकली थी, जहां लोगों ने किसी तरह उसे आग से बचाया था और इसकी सूचना रामकोला थाने की पुलिस के साथ-साथ उसके मायकेवालों को दी थी। मौके पर पहुंचे मायके वाले रीना देवी को लेकर सीएचसी रामकोला पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर देख कर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। वहां इलाज के दौरान शनिवार की देर रात उसकी मौत हो गई। रविवार को रीना का शव को लेकर पुरैनी मुसहरी गांव निवासी पिता सुखल यादव रामकोला थाने पर पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने तथा जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए पति, सास सहित चार के खिलाफ तहरीर दी।
एसओ संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सुखल यादव की तहरीर के आधार पर पति ग्वाल यादव, सास धरपति देवी के साथ-साथ दो अन्य महिलाओं किरन और बिंदू देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।