दो दशक बाद चलेगी मुंडेरवा चीनी मिल

सीएम आज करेंगे मुंडेरवा चीनी पेराई सत्र का शुभारंभ



बस्ती। गन्ना किसान आंदोलन को लेकर राष्ट्रीय क्षितिज पर छाए रहे मुंडेरवा की धरती पर बृहस्पतिवार को नया अध्याय जुड़ जाएगा। 20 वर्ष के बाद एक बार फिर यहां की फिजाओं में फिर से चीनी की वही मिठास घुलने लगेगी, जिसकी तासीर किसानों के लिए सुख और समृद्धि लाने वाली है। दोपहर 12 बजे सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ पहले पेराई सत्र का शुभारंभ करेंगे। वे हेलीकाप्टर से यहां 11 बजकर 30 पहुंचेंगे। सीएम यहां गन्ना किसानों के बीच भविष्य के विकास की योजनाओं की चर्चा करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर बुधवार को कमिश्नर अनिल कुमार सागर, आईजी आशुतोष कुमार, डीएम आशुतोष निरंजन ने तैयारियों का जायजा लिया। पार्टी के कई बड़े नेताओं ने भी कार्यक्रम स्थल पहुंचकर हाल जाना।
मुंडेरवा चीनी उद्योग के पुनर्जीवित होने से किसानों का 60 लाख क्विंटल गन्ना पेराई हो सकेगी। लगभग सवा छह लाख क्विंटल चीनी का प्रतिवर्ष उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही मिल को लेकर 17 साल पहले 2003 में आंदोलन के दौरान शहीद हुए तीनों किसान बद्री प्रसाद चौधरी, धर्मराज चौधरी और तिलकराज चौधरी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।