अहिरौली बाजार। सेंदुरिया विशुनपुर गांव में एक खाली घर को चोरों ने निशाना बनाया। कई दिन से खाली पड़े इस घर से बंदूक और जेवर समेत अन्य सामान के अलावा करीब एक लाख रुपये नकदी चोरी होने की बात बताई जा रही है। सोमवार की शाम को जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
सेंदुरिया विशुनपुर निवासी राजेंद्र सिंह बीते 22 जनवरी को पत्नी के साथ गोरखपुर अपने लड़के पास गए थे। वहां से सोमवार को दोपहर बाद गांव आए तो देखा घर के मुख्य दरवाजे का लगा ताला टूटा हुआ था। घर के भीतर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। जेवर, रंगीन एलईडी टीवी, बंदूक, दस कारतूस समेत घर में रखे करीब एक लाख रुपये नकदी चोरी हो गए थे। राजेंद्र ने शोर मचाया तो अगल-बगल के लोग पहुंचे। चोरी की वारदात से पड़ोसी भी सहम गए। लोगों का कहना था कि कई दिन से घर में ताला बंद होने के चलते कोई उधर गया ही नहीं। राजेंद्र ने इस वारदात सूचना अपने लड़कों और डॉयल 112 नंबर पर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर की छानबीन की।
बंद घर से सामान और नकदी चोरी