शहीदों की याद में जले दीप, गूंजा देशभक्ति का नारा


शहीदों की याद में जले दीप, गूंजा देशभक्ति का नारा कसया। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के अमर शहीदों व हाल में ही शहीद हुए जिले के लाल चंद्रभान चौरसिया को नमन करने के लिए नगर के शहीद स्मारक पर दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौजूद लोगों ने एक दीप शहीदों के नाम समर्पित कर देशभक्ति का नारा लगाया।
शनिवार की शाम दीप जलते ही भारत मां की जय से परिसर गूंज उठा। लोगों ने एक-एक दीप अमर शहीदों को समर्पित किया और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि देश की आजादी में बलिदान देने वाले अमर शहीदों को याद रखने के लिए पूरे देश में शहीद स्मारक का निर्माण किया गया है। यहां इस आयोजन का 20वां वर्ष यह साबित कर रहा है कि यहां के लोगों खासकर युवाओं में देश के प्रति गहरा सम्मान है। कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता शिक्षक सुमित त्रिपाठी को उन्होंने शाबाशी दी।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार पांडेय ने कहा कि संविधान की सुविधाओं को लेने के लिए हमें अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।
ईओ प्रेमशंकर गुप्त, डॉ. डीएस तिवारी, डॉ. नित्यानंद श्रीवास्तव, डॉ. एसके सिंह, केदारनाथ गुप्त, वीरेंद्र तिवारी, ओमप्रकाश वर्मा, अमरचंद जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल आदि ने भी संबोधित किया। संचालन व आभार सुमित त्रिपाठी ने किया। एसएचओ ज्ञानेंद्र राय, उमेश चंद दत्त राय, दिव्येंदु मणि त्रिपाठी, पुनीत पांडेय, राजन जायसवाल, आदित्य, ध्रुव जायसवाल, अरविंद जायसवाल, गिरिजेश मद्धेशिया, पिंटू रावत, राधे यादव, उमेश मद्धेशिया, ज्ञानेंद्र लाल श्रीवास्तव, लेखपाल ब्रजेश मणि, हरिशंकर सिंह, राकेश गिरि, अमिय गुप्त आदि मौजूद रहे।